The computer will Speak your name as soon as it opens
सबसे पहले आप अपने कम्पुटर या लैपटॉप में नोटपैड खोलेंगे|
नोटपैड खोलने के लिए हम रन कमांड का भी उसे कर सकते हैं |
इसके लिए हम KEYWORD WONDOWS + R प्रेस करेंगे और उसमे NOTEPAD टाइप कर इंटर करेंगे|नोटपैड खुलने के बाद उसमे हमें निचे लिखी हुई TEXT को लिख देंगे
Dim speaks, speech
speaks=" Welcome to the future "
Set speech=CreateObject("sapi.spvoice")
speech.Speak speaks
ऊपर लिखे टेक्स्ट में से रेड वाले TEXT को आप अपने इच्छा के अनुशार बदल सकते है|
जो आप स्टार्टिंग टाइम पे अपने कम्पुटर या लैपटॉप से बोलवाना चाहते हैं|
ऊपर लिखे हुए टेक्स्ट को नोटपैड में लिखने और रेड वाले TEXT को अपने इच्छा अनुसार बदलने के बाद आप इसे SAVE कर देंगे| ध्यान रहे की इसे सेव करते इस फाइल का नाम देने के बाद अंत में .VBS लगा देंगे जोकि एक एक्सटेंशन है| यह लगन अनिवार्य है|
फाइल को सेव कर देने के बाद हमें इस फाइल अपने सिस्टम के startup वाले फोल्डर में पेस्ट करना है
इसके लिए हम windows+R से रन कमांड को खोलेंगे
रन कमांड खोलने के बाद हम अपने सिस्टम के startup फोल्डर में दो तरह से जा सकते है| रम कमांड के DIOLOG बॉक्स में लिचे लिखी दोनों में कोई भी एक लिख कर आप अपने सिस्टम के startup फाइल में जा सकते है -
C:\Users\computer\AppData\Roaming\Microsoft\Windows\Start
Menu\Programs\Startup
या
shell:startup
startup फोल्डर में जाने के बाद हमें सेव किये हुए नोटपैड फाइल को इस फोल्डर में पेस्कट कर देंगे देंगे
फिर अपने कंप्यूटर को RESTART करेंगे
और कम हो गया
और कम हो गया