Latest update Android YouTube

How to Type in Hindi in Any Laptop/PC |it2edu

Admin

 


Google Hindi Input Tool

The Best Hindi Typing Method

जब हम अपने कम्प्यूटर या लैपटप में हिंदी में टाइप कर के कोई नोट या कोई अन्य चीजें बनाते है तो टाइपिंग का एक दिक्कत आ जाता है। क्यूंकि अपने पीसी में हिंदी में टाइपिंग करने के लिए normally अलग से हिंदी टाइपिंग को सिखनी पड़ती है। जो किसी कृतिदेव 10 या कोई अलग अलग फ़ॉन्ट पे सीखते हैं।




But यहां पर हम आपको एक ऐसे टूल के बारे में बताने वाले हैं। जो कि उसके मदद से हम हिंदी में टाइप करना बहुत आसान हो जाएगा।

उस टूल का नाम Google Hindi Input Tool है। वैसे तो हिंदी टाइपिंग के लिए बहुत से टूल मिल जाएंगे। लेकिन ये वाला जो टूल है, वो सब में से बेस्ट है। क्यूंकि yबहुत आसान है। और साथ ही इसमें एक्यूरेसी सबसे अच्छा होता है।



अगर आप लाईव देखना चाहते हैं कैसे इस टूल का इस्तेमाल किया जाता है, और इसमें और कौन कौन से फंक्शन होते है। इस तरह की सारी जानकारी आपको इस वीडियो में लाईव देख सकते हैं और सिख सकते हैं।

👇👇👇👇👇👇

How to download Google Hindi Input Tool:

इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए आप इस पोस्ट के नीचे जाएंगे जहां पर आपको डाउनलोडिंग का ऑप्शन मिल जाएगा। वहां से आप इस Google Hindi Input Tool to आसानी से download कर सकते हैं।


How to install and use the tool:

जब आप इस टूल को डाउनलोड करेंगे तो तो ये टूल आपको rar फॉरमैट में डाउनलोड होगा। इसी लिए आप उस टूल पे राईट क्लिक करके "Extract to Google Hindi Input Tool" par क्लिक कर के सबसे पहले आप इस सॉफ्टवेयर को एक्सट्रेक्ट कर लेंगे।


जब आ इसके एक्सट्रेक्ट करेंगे तो एक नया फोल्डर बनेगा। जब आप उस फोल्डर को ओपन करेंगे तो वहां पर आपको दो फाइल्स मिलेगी एक Google Hindi Input Tool और दूसरा Hindi Indec Tool जो कि येभी एक हिंदी इनपुट टूल है। But ये जो है Google Hindi Input Tool सबसे बेस्ट है।


How to Activate Google Hindi Input Tool: 

आपको ये टूल इंस्टॉल करने के बाद जब भी हिंदी में टाइपिंग करना होगा  तो simply आप अपने कीबोर्ड के Window+Space दबाएंगे और आपका हिन्दी टाइपिंग टूल activate हो जाएगा। या फिर आप अपने कम्पुटर के notification area में जो लैंग्वेज का आप्शन होता है तो आप सीधे उसपर क्लिक कर के हिंदी वाला जो आप्शन होता है उसको सेलेक्ट कर के आप गूगल हिंदी इनपुट टूल एक्टिवेट हो जायेगा|


Howto Install Google Input Tool:

डाउनलोड होने के बाद| हम इस वाले सॉफ्टवेर को एक्सट्रेक्ट करेंगे| क्यूंकि ये रार फॉर्मेट में है|एक्सट्रेक्ट करने के लिए हम इस सॉफ्टवेर पे राईट क्लिक करेंगे और एक्सट्रेक्ट टू गूगल इनपुट टूल पर क्लिक कर देंगे|


Activate the Google Hindi Input Tool:

 एक्सट्रेक्ट होने के बाद एक नया फोल्डर क्रिएट होगा| जब हम उस नए वाले फोल्डर को ओपन करेंगे तो यहाँ पर आपको दो अलग अलग एप्लीकेशन मिलेगा जिसमे ये भी एक दूसरा हिंदी टाइपिंग टूल है बट ये वाला बेस्ट है क्यूंकि इसको सिर्फ इंस्टाल कीजिये और काम हो गया। इसीलिए इस वाले एप्लीकेशन पर डबल क्लिक करके इसको इंस्टॉल करेंगे 


और फिर लास्ट में फिनिश कर देंगे ।अब हम इसका टेस्ट करेंगे। इसके लिए हमें विंडोज प्लस स्पेस की को प्रेस करना होगा। जिससे गूगल हिंदी इनपुट टूल एक्टिवेट हो जायेगा।और आपको एक सिम्बल भी शो होगा।साथ ही एक पॉपअप भी शो होगा इसका भी थोडा काम पड़ता है जिसको हम आगे देखेंगे।



 अभी हम वर्ड को ओपन करके कुछ लिखकर देखते है। हम वार्ड को डायरेक्ट भी ओपन कर सकते हैं।बट हम यहाँ पर रन कमांड से ओपन करने वाले हैं।इसके लिए हम विंडोज प्लस आर प्रेस करेंगे और टाइप करेंगे विनवोर्ड और एक्टर दबायेंगे|


Tasting of this tool:

यहाँ पर अब वर्ड खुल चूका है जिसमें हम कुछ हिंदी में टाइपिंग करके इसका टेस्ट लेनेवाले हैं।हिंदी में टाइपिंग करने के लिए हमने पहले ही हिंदी टाइपिंग टूल को ओपन कर चुके हैं।अब हम यहाँ पर कुछ भी लिख सकते हैं।



तो इस तरह आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं। और इसके फॉर्मेट को भी आप चेंज कर सकते हैं। इसमे आपको कोई भी दिक्कत नहीं आयेगी।


आइये अब जानते है की इस वाले पॉपअप का क्या कम हैं। जैसे ही अप विंडोज प्लस स्पेस दबायेंगे तो हिंदी टाइपिंग टूल ओपन हो जायेंगा।


Extra Features of this tool:

इसमे का ये वाला जो आप्शन है। अगर हम इस पर क्लिक करते हैं तो एक स्क्रीन कीबोर्ड ओपन हो जाता है।जिसको हम शॉर्टकट कंट्रोल प्लस एम से भी एक्टिवेट कर सकते हैं।



ये वाला जो स्क्रीन के बोर्ड होता है।ये दो तरह का होता है।ये वाला जो होता है तो ये मैनुअली होता है। साथ ही इसके लिए इसमें जो कुछ स्पेसल कैरेक्टर होता है तो उसके लिए कुछ स्पेसल की भी शो होता है।अगर हम इसी में इस वाले पे क्लिक करते हैं तो हमारे कीबोर्ड की तरह एक हिंदी में स्क्रीन कीबोर्ड शो होने लगता है।


Switching Hindi to English:



उसके बाद ये जो दूसरा आप्शन है जहाँ पर अ लिखा हुआ है।अगर हम इसपर क्लिक करते हैं तो दो आप्शन शो होता है| अगर हम यहाँ से ए पर क्लिक करते हैं तो हमारे हिंदी टाइपिंग टूल एक्टिवेट होने के बावजूद जब हम टाइपिंग करेंगे तो English में ही टाइपिंग होगा।अगर वही हम यहाँ से अ पर किल्क करते हैं तो हम आसानी से हिंदी में टाइप कर सकते हैं।

Download Software from here:

Google Hindi Input Tool

👉👉Download Now
 

Google Odia Input Tool

👉👉Download Now


تعليق واحد

  1. HII
Feel free to ask your query...
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.