Learn to recover your all format data 100%
फॉर्मेट हुए सारे डेटा को वापस लाना सीखें।
अगर आपका भी कोई ड्राइव। या कोई डाटा स्टोरेज वाला डीवाइज। फॉर्मेट हो गया है। तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज के इस ट्यूटोरियल में हम आपको दिखाने वाले हैं। की कैसे हम फॉर्मेट हुए किसी भी ड्राइव के। पुरे डाटा को वापस ला सकते है।
एक बात और। अगर आप अपने सारे डाटा को वापस लाना चाहते हैं। और वो भी बिना एक भी फाइल्स या डाटा को गवाएं। तो इसके लिए आप इस विडियो को पूरा ध्यान से देख ले। क्यूंकि इसमे दो तीन बातें हैं। जो बहुत ही ख़ास है। अगर आप इसको मिस करते हैं। तो हो सकता हैं आपको बहुत बड़ी दिक्कत आ जाए। क्यूंकि ऐसी परेशानियों से हम हम एक दफा गुजर चुके हैं। जिसमे हमारा एक एक टी बी का ड्राइव था। जिसमे लगभग सात सौ जी बी का डाटा था। और जब मैं एक दूसरे ड्राइव को बूट कर रहा था। तब वो by मिस्टेक फॉर्मेट हो गया। उसका लाईव वीडियो हमारे चैनल पर मिल जाएगा।
तो जो तरीका मैं आपको बताने वाला हूं। उसी तरीके से मैंने अपने सारे डेटा को वापस लाया। जिसमें एक भी डाटा लॉस नहीं हुआ।
साथ ही मुझे रिकवर करने में जो जो दिक्कतें आई। उन सब चीजों को बताने वाला हूं। क्यूंकि अगर मुझे वो सारी चीज़े पहले से मालूम होती। तो उतनी परेशानी नहीं होती। तो इसी लिए मैं आपसे गुजारिश करता हूं। के आप अपने डाटा को रिकवर करने से पहले। आप इस वीडियो को पूरा देख ले। जिससे आपको वैसी दिक्कतें न आए। साथ ही अगर ये वीडियो थोड़ी सी भी यूजफुल लगे। तो आप इस वीडियो लाइक कर दीजियेगा। और अगर आप इस चैनल पर नए हो तो चैनल को subscribe कर के बेल आइकन को प्रेस कर दीजियेगा। तो चलिए शुरू करते हैं।
सबसे पहले हमें एक बहुत ही छोटा सा सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होगा। जिसके लिए हम एक ब्राउज़र ओपन करेंगे और उसमे सर्च करेंगे। इंडियन टेक्नो ईरा। फिर यहां से इसपर क्लिक कर के इस वाले वेबसाइट पर आ जायेंगे। फिर हम यहाँ से पेजेज वाले सेक्शन में से टिप्स एंड ट्रिक्स पर क्लिक करेंगे। उसके बाद हम यहाँ से सॉफ्टवेर सोल्यूसन फॉर लैपटॉप ओर पीसि पर क्लिक करेंगे। फिर इसके बाद हम यहाँ से हाउ तो रिकवर फॉर्मेट डेटा ऑफ ड्राइव को ओपन करेंगे। अगर आप इस आर्टिकल को पढेंगे। तो आपको और भी कुछ ख़ास चीजे मिलेंगी। OTHERWISE आप उस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए। निचे की तरफ जायेंगे। यहाँ से आप जिस सिस्टम में आप अपने डेटा को रिकवर करना चाहते हैं। आप उस टाइप के सिस्टम के सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद। हमारा सबसे पहला काम होगा जो ड्राइव फॉर्मेट हुआ है उसको हमारे सिस्टम से कनेक्ट करना।
अगर आपके फॉरमैट हुए ड्राइव को। सिस्टम से कनेक्ट करने के बाद भी। अगर वह ड्राइव दिखाई न दे। या फिर सो होने के बावजूद वह फॉर्मेट करने के लिए कहे। तो सबसे पहले आप अपने माय पीसी या फिर माय कंप्यूटर पर राइट क्लिक करेंगे। और मैनेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
जिसके बाद आपके सामने कम्प्यूटर मैनेजमेंट का एक फाइल खुलेगा।
इसमें से आप लेफ्ट साइड के स्टोरेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे फिर डिस्क मैनेजमेंट को ओपन करेंगे।
यहां पर आपको आपके सिस्टम के सारे स्टोरेज ड्राइव और उसके पार्टीशन दिखाई देंगे।
यहां पर आपका वो फॉरमैट हुआ ड्राइव शो होगा।
जब आप उस ड्राइव पे कर्सर को लेकर जाएंगे। और अगर वो अनलोकेटेड शो होगा।
तो आपको सिंपली उस ड्राइव पे राइट क्लीक कर के। न्यू सिम्पल ड्राइव वॉल्यूम पर क्लिक करेंगे।
जहां पर एक छोटा सा विज़ार्ड का फाइल ओपन होगा। जिसमें आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।
और वॉल्यूम साइज़ में कोई भी चेंजेज नहीं करेंगे और नेक्स्ट कर देंगे।
यहां से आप अपने ड्राइव के लिए कोई लेटर सेलेक्ट करेंगे या फिर छोड़ भी सकते हैं फिर नेक्स्ट करेंगे।
उसके बाद यहां पर फाइल सिस्टम एन टी एफ एस रहने देंगे और नेक्स्ट कर देंगे।
और फिर यहां पर नेक्स्ट कर देंगे और हो गया। जिसके बाद आपका वो ड्राइव हेल्दी शो होने लगेगा और वो ड्राइव लोकेट होने लगेगा।
ड्राइव को लोकेट करने के बाद। आप इसको एक दफा फॉरमैट करेंगे। जिसके लिए लोकेट किए हुए ड्राइव पर राईट क्लिक करेंगे और फॉरमैट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
और यहां पर वॉल्यूम लेवेल का नाम देंगे।
फाइल सिस्टम में एन टी एफ एस रखेंगे।
उसके बाद ये डिफॉल्ट और ओके पर क्लिक कर देंगे जिसके बाद वो ड्राइव फॉरमैट होने लगेगा।
ड्राइव जब फॉरमैट हो जाएगा। तब हम उस सॉफ्टवेयर को जिसको हमने डाउनलोड किया था।
उसको इस वाले ड्राइव में पेस्ट कर देंगे इसके बाद इसको हम एक्सट्रेक्ट करेंगे जिसके बाद एक नया फोल्डर बनेगा।
उस नए फोल्डर को ओपन करेंगे।
फिर इस फोल्डर को ओपन करेंगे।
इसके बाद हम नीचे के तरफ जाएंगे।
यहां पर एक एप्लीकेशन होगा। फोटरिक वीन।
हम इस वाले एप्लीकेशन को ओपन करेंगे।
जब हम इसको ओपन करेंगे तो एक कमांड प्रोमपेट ओपन होगा।
यहां पर आपके सिस्टम और सिस्टम से जुड़े सारे ड्राइव दिखाई देंगे।
यहां से आप अपना फॉरमैट हुए ड्राइव को सेलेक्ट कर के एंटर दबा देंगे।
फिर यहां एंटर दबा देगे।
फिर एंटर दबा देंगे।
यहां पर सेकंड वाला ऑप्शन व्होले वाला सेलेक्ट करेंगे और एंटर दबा देंगे।
उसके बाद जहां पर आपका डेटा रिकवर होकर स्टोर होगा उसका एड्रेस शो होगा । इसी लिए यहां एंटर दबा देंगे।
अगर आप इस सॉफ्टवेयर को जिसको हमने डाउनलोड किया था। उसे उसी ड्राइव में रखे होंगे जो ड्राइव आपका फॉरमैट हुआ था। तो आपका डेटा उसी ड्राइव में रिकवर होगा। जो कि सही है।
इससे एक फायदा ये है जब आपका डेटा आपके सिस्टम में रिकवर हो रहा होगा। और अगर आपके सिस्टम का स्टोरेज फूल हो जय। तो उस केस में उसी वक्त उस रिकवर हुए डेटा को। किसी दूसरे ड्राइव में मूव करना होगा। जिसमें एक्स्ट्रा टाइम लग सकता है। और थोड़ा सा भी मिस्टेक हुआ तो रिकवरी कैंसल भी हो सकता है। जिस में जब आप दोबारा रिकवरी स्टार्ट करेंगे तो वो आपका डेटा फिर से शुरू से रिकवर होने लगेगा।
जब मैं अपना डेटा रिकवर कर रहा था तो यही दिक्कत आयी थी। क्यूं कि मेरे सिस्टम का स्टोरेज पांच सौ जी बी का था और मेरा डेटा सात सौ जी बी का था।
इसी लिए आप डाउनलोड हुए सॉफ्टवेयर को आप अपने फॉरमैट हुए ड्राइव में ही एक्सट्रेक्ट कर के रिकवरी स्टार्ट करें।
Destination को देख लेंगे और अगर सब कुछ ठीक होगा तब सी बटन को प्रेस कर देंगे जैसे ही सी को प्रेस करेंगे तो रिकवरी शुरू हो जाएंगी।
यहां पर जिस टाइप का फाइल या डेटा रिकवर होगा। वो यहां पर बताता जाएगा।
ये सारा डेटा वहीं स्टोर होगा जहां से हमने फोटोरिक विन वाला एप्लीकेशन था।
देखिए ये हमारा फॉरमैट हुआ ड्राइव था।
जिसको लोकेट करने के बाद हमने फिर से फॉरमैट किया था।
उसके बाद हमने जो सॉफ्टवेयर डाऊनलोड किया था उसको इसी ड्राइव में एक्सट्रेक्ट किया था।
जिसके बाद एक नया फोल्डर बना था।
इसको ओपन करेंगे ।
इसमें भी एक फोल्डर होगा इसको भी ओपन करेंगे ।
यहां पर हमारा ये वाला एप्लीकेशन था जिसको हमने ओपन किया है रिकवरी के लिए
और ये यहां एक नया फोल्डर बन गया है जिसमें हमारा सारा डेटा रिकवर हो रहा है।
Download TestDisk Software
Download Now 👈 v7.2 For Win (vista& 8 above .exe
Download Now 👈 v7.2 For Win64.exe
Download Now 👈 Linux kernel 2.6.18 or later i386
Download Now 👈 Mac OS Intel 10.14
Download Now 👈 Marvell 88F628x Linux 2.6.32p
Wisite official Website of TestDisk Command Platform 👇👇
TestDisk 7.2 version Page