LEARN TO OPERATE OKCREDIT
आइये जानते हैं की कैसे ओके क्रेडिट चलाया जाता है साथ ही साथ हम इसमे ग्राहकों व उपभोक्ताओं आदि का हिसाब किताबी को मैनेज करना सीखेंगे|
सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक से ओके क्रेडिट एप्लीकेशन को अपने एंड्डाराइड फ़ोन में डाऊनलोड या इंस्टाल करेंगे जिसके लिए हम इस निचे वाले लिंक पे क्लिक कर रे आसानी से उसे इनस्टॉल कर सकते हैं
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://get.okcredit.in/r/EODHUBQr
जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो ये लिंक सीधे आपके एंड्राइड फ़ोन के प्लेस्टोर में खुलेगा फिर वहां पर इंस्टॉल पे क्लिक कर के इस एप्लीकेशन को इस्टॉल का लेना है ।
इंस्टाल करने के बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे| ओपन करते ही आपसे रजिस्ट्रेशन के लिए कहा जाएगा आप अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर देंगे|रजिस्टर करने के बाद आप से बिज़नेस का नाम पूछा जाएगा आप वहां पा अपना नाम डाल देंगे|
फिर सबसे पहले आप यहां पर 5 कस्टमर को एड करेंगे एड करने के लिए आप इसपर क्लिक करेंगे
और नाम और मोबाइल नम्बर डाल कर कस्टमर को एड करेंगे
एड करने के बाद आप इसी तरह पांच कस्टमर को एड कर देंगे
एड करके आपको पांचों कस्टमर पे एक एक रुपए का बाकी चढ़ा देंगे बिल्कुल इस तरह
इतना कम करते ही आपको 25₹ का अमाउंट मिल जाएगा
और 250₹ में से बचे अमाउंट को पाने के लिए अगले दिन भी आपको उन सभी कस्टमर पे एक एक रुपए का क्रेडिट कर देना है । और इससे आपको 250₹ तक पैसे रिवार्ड के रूप में मिल जाएगा।
इसके बाद आपको इस application ko शेयर करना है जिससे आप और अधिक रिवार्ड कमा सकते है ।
शुरू में आपको कम से कम दस आदमी को शेयर कर के अनपे बाकी और एडवांस का हिसाब चढ़ाना है ।
दस आदमी को शेयर करने के बाद आपको भी शेयर and earn का लिंक आ जाएगा
और इससे आप शेयर करके 250₹ कमा सकत हैं
आप जिस आदमी को शेयर करेंगे उसको उसी तरह उस लिंक से ऐप इंस्टॉल करके रजिस्टर कारण होगा और और आपको लगातार दो दिन इस आदमी पे बाकी या एडवांस के क्रेडिट करना होगा।
ध्यान से आप को लगातार दो दिन खाता पे ट्रांस्सेंक्शन करने होगा।