नॉर्मली किसी भी चीज को पीडीएफ में बनाने के लिए बहुत से तरीके हैं। लेकिन जो तरीका हमने बताया है। उससे आपका पीडीएफ की क्वालिटी बहुत ही बेहतर होगी। साथ साथ उस फाइल का साइज जो होगा मिनिमम से मिनिमम होगा।
Doc scanner | it2edu |
इस एप्लीकेशन का नाम है "Doc Scanner" जिसको आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ये पको प्ले स्टोर पर आपको फ्री मेनमिल जाएगा but इसका paid version भी है लेकिन आप उस paid वाले application को फ्री में डानलोड कर सकते है जिसका लिंक आपको इस ब्लॉग के लास्ट में मिल जाएगा।
इस application में आपको फोटो को पीडीएफ बनाने के अलावा क्यूआर स्कैनर, क्युआर रीडर, OCR reader और भी बहुत सारे एक्स्ट्रा features मिलेंगे।
1. फोटो क्लिक करके डायरेक्ट पीडीएफ बनाना -
Doc Scanner को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद उसको ओपन करेंगे। इसके बाद चुकी हमे direct photo क्लिक करके उसको पीडीएफ बनाना है तो यहां से सीधे कैमरा वाले आइकन पर क्लिक करे देंगे।
कैमरा ओपन होना के बाद हम आपने डॉक्यूमेंट के टाइप को चुन लेंगे के हमारा किस टाईप का डॉक्यूमेंट।
अगर कोई नोट्स वगैरह होगा तो उसे वहीं document पे रहने देंगे।
फिर अपने document की सही से फोटो ले लेंगे। जिसके बाद आपको उसे क्रॉप करने के लाइक कहा जाएगा जिसको आप अपने हिसाब से क्रॉप कर देंगे। फिर next चले जाएंगे।
इसी तरह आप जितना pic ek पीडीएफ में add करना चाहते हैं उतना pics क्लिक कर लेंगे। जब सारे फोटो क्लिक हो जाए तो जहां पे आपके क्लिक हुए document ka नंबर show हो रहा हो तो उसपे क्लिक करके आप अपने document ko चेक कर लेंगे। अगर सकुछ सही रहा तो सही वाले मार्क पे क्लिक करेंगे और आगे बढ़ेंगे।
फिर आप यहां पर भी आप अपने क्लिक हुए सारे फोटो को देख लेंगे के सब सही है के नहीं। अगर सही नहीं है तो आप edit वाले ऑप्शन पे क्लिक करके सुधार सकते है। लेकिन अगर सब कुछ सही हो तो यहां से open in pdf पर क्लिक करेंगे।
यहां पर अगर आप क्लिक लिए सारे फोटो को अगर आप एक ही पीडीएफ में देखना चाहते हैं तो यहां से सेकंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
जिसके बाद वो पीडीएफ की तरह ओपन होगा। फिर आपका यहां नीचे कि तरफ save का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक कर देंगे। फिर वहां save as pdf पर क्लिक कर देंगे।
जिसके बाद आप फाइल का नाम देंगे और save कर देंगे।
जिसके बाद आपका पीडीएफ आपके मोबाइल के फोन स्टोरेज के download फोल्डर में save हो चुका होगा।
2. ऐसे ही आप पहले से क्लिक किए फोटो को या save किए फोटो को सेलेक्ट करके आप पीडीएफ बना सकते है।